शिमला, अक्टूबर 31 -- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकम्प के झटके लगे हैं। शिमला जिला में शुक्रवार सुबह भूकम्प के हल्के झटकों से धरती हिली। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 रही। ये झटके सुबह 7 बजकर 02 मिनट पर कुछ सेकंड तक रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकम्प का केंद्र शिमला में 31.76 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.83 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और इसकी गहराई जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। भूकंप के झटकों के कारण कहीं से भी किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के मुताबिक ये कम स्तर का भूकम्प रहा। वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भूकम्प की तीव्रता कम होने की वजह से शिमला जिला व साथ लगते क्षेत्रों में किसी तरह के नुकसान की रिपोर्...