शिमला, जनवरी 23 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। चौपाल समेत जिले के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से पहले कई इलाकों में आंधी-तूफान भी देखने को मिला और कई इलाकों में इसका सिलसिला अभी भी जारी है। नारकंडा और कुफरी में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश की भविष्यवाणी की थी और तीन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और नौ जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया था। राज्य के कई इलाके बीते कई दिनों से बर्फबारी और बारिश का इंतजार कर रहे थे और ये इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है। मौसम के करवट लेते ही लोगों के चेहरे खिल चुके हैं तो वहीं होटल व्यापारियों के बीच भी खुशी की लहर है। शिमला के अलावा मनाली में भी आंधी-तूफान के साथ इस ...