नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- शिमला में 1734.70 करोड़ रुपये की रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकास परियोजना को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से चरण-I की मंजूरी मिल गई है। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 13.79 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण यातायात में भीड़भाड़ को कम करने, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए स्वच्छ और टिकाऊ शहरी आवागमन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि यह मंजूरी वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 के तहत दी गई है। हरित हिमाचल का साकार होगा सपना उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पर्यावरणीय और कानूनी मानदंडों का पालन करते हुए 6.1909 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग के लिए सैद्धांतिक मंजूरी...