शिमला, जून 30 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने तबाही मचा दी है। बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन, भवन गिरने और जलस्तर बढ़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच राजधानी शिमला में बड़ा हादसा हुआ है। भट्टाकुफर इलाके की माठू कॉलोनी में सोमवार सुबह एक पांच मंजिला इमारत भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई। भवन में पहले दरारें आ चुकी थीं, जिसे रविवार रात ही खाली करवा लिया गया था। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। साथ ही पास की तीन से चार अन्य मकानों में दरारें आई हैं।बाढ़ का येलो अलर्ट भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए सात जिलों में फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष दस जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। उधर, शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र ...