शिमला, मई 27 -- अप्पर शिमला के चौपाल उपमंडल के नेरवा थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आने से चार बागवानों के सेब बगीचे जल गए। आग से सेब बगीचों को नुकसान पहुंचा है और बागवानों की सेब बगीचों को तैयार करने में लगी पूरी मेहनत बेकार चली गई। बागवानों ने स्थानीय महिला पर बगीचों को आग के हवाले करने का आरोप लगाया है। बागवानों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में सेब के 2500 पौधे जलकर राख हो गए। नेरवा के शवाला में प्रताप, गणेश, मंगत और सुरेश के सेब बगीचे हैं। प्रताप ने पुलिस में शिकायत दी है कि शवाला गांव की माया देवी ने रविवार बाद दोपहर गारबेज में आग लगाई थी। यह चारों तरफ फैल गई और इसने उनके सेब बगीचों को चपेट में ले लिया। शिकायत के मुताबिक, आग से करीब 2500 सेब पौधे जलकर राख हो गए। पीड़ितों का कहना है क...