नई दिल्ली, जनवरी 3 -- जिन तारों को हाथ डालने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी डरते हैं, उन्हीं तारों को अज्ञात शातिर काट कर ले जा चुके हैं। हैरान कर देने वाली चोरी की ये वारदात शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र में बिजली लाइन से तार चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर बिजली के खंभों पर चढ़कर तीन हजार मीटर लंबी तार चुरा ले गए। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305(ई) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह शिकायत नवीन कुमार पुत्र ठाकुर चंद, निवासी गांव सिनवी, डाकघर कांगल, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला ने दर्ज करवाई है। नवीन कुमार एम/एस यूटीआरआई एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। कंपनी का मुख्य कार्यालय शिमला के ढली स्थित एपीएमसी सब्जी मंडी के पास यूटीआरआई कॉम्प्लेक्स में है।अधिकांश काम हो ...