गोपालगंज, मई 2 -- बैकुंठपुर। हमीदपुर गांव निवासी मनोज शर्मा (32 वर्ष) की शिमला में एक प्लाई फैक्ट्री में काम के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। घटना की जानकारी मकान मालिक और ठेकेदार के द्वारा मृतक के पिता रामायण शर्मा को दी गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। मनोज सात माह पूर्व रोजगार की तलाश में शिमला गया था और वहीं प्लाई फैक्ट्री में काम करता था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार इस हादसे से पूरी तरह टूट गया है। शुक्रवार को राजद विधायक प्रेम शंकर यादव पीड़ित परिवार से मिलने हमीदपुर पहुंचे और ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...