शिमला, अगस्त 23 -- दिल्ली में सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने या नहीं भेजने को लेकर जारी बहस के बीच हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम (SMC) ने एक अनोखी पहल करने जा रही है। इसके तहत वह शहर में आवारा कुत्तों को GPS तकनीक वाले कॉलर पहनाना शुरू करने वाली है, जिन पर क्यूआर कोड भी लगे होंगे। इनको लगाने का मकसद यह है कि इससे ना केवल उनकी मौजूदा लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा, बल्कि टीकाकरण की स्थिति और अन्य विवरणों का भी रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा शहर में रेबीज रोधी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मकसद रेबीज से संबंधित मौतों को कम करना और जन सुरक्षा में सुधार करना है। इस पहल की जानकारी देते हुए महापौर सुरिंदर चौहान ने कहा कि 'हमारा टीकाकरण और नसबंदी अभियान पिछले कुछ समय से चल रहा है। अब, रेबीज के मा...