शिमला, सितम्बर 13 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला में शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बोलेरो कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात के करीब दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेरवा से लगभग 3 किलोमीटर दूर दियांडली सड़क पर बोलेरो कैंपर (नंबर HP08A-2578) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त दोनों युवक बोलेरो गाड़ी से देर रात घर की ओर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान प्रज्ज्वल उर्फ गोलू तंगडाईक (उम्र लगभग 28 वर्ष), पुत्र स्वर्ग...