शिमला, मई 18 -- नवोदय विद्यालय समिति की ओर से लैब अटेंडेंट भर्ती परीक्षा रविवार को शिमला शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर नकल और अनुचित साधनों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। शिमला पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार अलग-अलग थानों में पांच एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं।ब्लूटूथ के इस्तेमाल से नकल की कोशिश इनके खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा परीक्षा में ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर नकल करने की साजिश रची गई थी। यह सुनियोजित और संगठित अपराध की तरह अंजाम...