भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले में कड़ाके की ठंड का पड़ना बदस्तूर जारी है। शनिवार की रात में ओस तो कम पड़ी, लेकिन सर्द पछुआ हवा व हल्के कोहरे ने ठंड को बढ़ा दिया। वहीं रविवार की सुबह में हल्का कोहरा व कनकनी ने घर से बाहर निकले लोगों को ठंड में हिला दिया। सुबह साढ़े 10 बजे तक तो लगा कि फिर बदरी में दिन गुजरेगा, लेकिन सुबह करीब 11 बजे बादलों का सीना चीरकर सूरज निकला तो धूप हो गई। हालांकि इस दौरान करीब 10 से 11 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से बही सर्द पछुआ हवा के आगे धूप बेअसर हो गई। रविवार को दिन में ठंड इस कदर पड़ी कि इस ठंड के आगे शिमला-मसूरी व नैनीताल की ठंड भी फीकी पड़ गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार को मध्यम कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। 30 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्...