शिमला, सितम्बर 12 -- राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा की कुसुम्पटी शाखा से करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी पर आरोप है कि उसने पद और जिम्मेदारी का दुरुपयोग कर करोड़ों की राशि का हेरफेर किया और उसे निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया। मामले को गंभीर मानते हुए थाना छोटा शिमला पुलिस ने आपराधिक धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल ने थाना छोटा शिमला में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि कुसुम्पटी शाखा में कार्यरत बैंक अधिकारी ने एक सरकारी संस्था के खाते से बिना अनुमति 22 अगस्त और 27 अगस्त को 3.70 करोड़ रुपये की बड़ी राशि एक महिला के खाते में ट्रांसफर कर दी। बैंकिंग नियमों और प्रक्रिया को ताक प...