विकासनगर, जून 26 -- शिमला बाईपास रोड पर तीस बीघा भूमि पर किए गए अवैध प्लॉटिंग को एमडीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि प्लॉटिंग स्वामी को नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई जबाव नहीं दिया गया। जिसके बाद संयुक्त सचिव एमडीडीए के निर्देश पर प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। सहायक अभियंता एमडीडीए अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि मासूम अली की ओर से जेएसआर क्रिकेट एकेडमी के सामने शिमलाबाई पास रोड पर अलग-अलग बीस और दस बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की गई थी। इसके लिए एमडीडीए से स्वीकृति नहीं ली गई थी। शिकायत मिलने पर एमडीडीए की ओर से प्लॉटिंग बंद करने और कारण बताओ नोटिस देकर जबाव मांगा था, लेकिन तय समय पर प्लॉटिंग स्वामी कोई जबाव नहीं दे पाया। जिसके बाद संयुक्त सचिव के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ दोनों प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

हिंदी ह...