धनबाद, जुलाई 24 -- झरिया। शिव सेवा समिति शिमलबहाल से महिला, पुरुष सदस्यों का जत्था बाबानगरी के लिए रवाना हुआ। बुधवार को बाबा अजगॆवी नाथ की पूजा कर उत्तर वाहिनी से गंगाजल भर कर बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। शनिवार को शिवभक्तों की ओर से बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण किया जाएगा। इसके बाद बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक कर समाज व कोयलांचल वासियों की कुशलता के लिए मनत मांगेंगे। मौके पर डॉ प्रह्लाद धारी, विक्की सिंह, ऋशु सिंह, अमन सिंह, शिवम सिंह, सन्नी सिंह, राजा, पुलू, अनिश, विक्की कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...