शिमला। पीटीआई, मई 25 -- शिमला के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने और हिमाचल रोडवेज की बसों से आने-जाने वाले बच्चों और उनके पैरेंट्स के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। राज्य के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला के प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए बस किराये की नई दरों की घोषणा की है। हिमाचल सरकार ने नई दरों में 700 रुपये तक की छूट प्रदान की है। मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को बताया कि शिमला के निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने आज सचिवालय में बस किराये के संदर्भ में मुलाकात की। अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण चर्चा के बाद किराये की दरों में संशोधन किया गया है।किराये के 3 स्लैब बनाए गए इससे पहले बस पास किराये के लिए दो स्लैब थे - 0 से 5 किलोमीटर के लिए 1,800 रुपये और 5 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 2,500 रुपये लगते थे...