शिमला, सितम्बर 15 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में सोमवार को एक पिकअप वाहन लिंक रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। मृतकों में ज्यादातर नेपाली मूल के श्रमिक बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिकअप में कई लोग सवार थे। हादसा दिन के समय हुआ। खाई में गिरते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को इसकी सूचना दी। कोटखाई थाने के एसएचओ ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों और घायलों की पहचान ...