शिमला, दिसम्बर 16 -- दिसम्बर माह के मध्य में शिमला की रातें असामान्य रूप से गर्म हो गई हैं और इस माह पहली बार राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 5.7 डिग्री अधिक है। इससे पहले दिसम्बर में शिमला की रातें आमतौर पर सिंगल डिजिट में रहती थीं। तापमान में आए उछाल ने ठंड की धार को कमजोर कर दिया है। हालांकि प्रदेश के जनजातीय और ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। लाहौल स्पीति जिला का कुकुमसेरी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां बीती रात का पारा माइनस 5.3 डिग्री दर्ज हुआ, इसके बाद ताबो में माइनस 3.0 डिग्री, सियोबाग में 0.8 डिग्री, बजौरा में 2.9 डिग्री, भुंतर में 2.8 डिग्री, कल्पा में 1.8 डिग्री, मनाली में 4.5 डिग्री, कांगड़ा में 5.0 डिग्री, मंडी ...