शिमला, मई 14 -- नशे के सौदागर अब समाज में भरोसेमंद सेवाओं जैसे एम्बुलेंस का भी दुरुपयोग करने लगे हैं। जिला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में ऐसा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एम्बुलेंस का इस्तेमाल नशे की तस्करी के लिए किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से दो युवकों को एम्बुलेंस में हेरोइन बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी राजेश को एक संदिग्ध एम्बुलेंस में नशे की बिक्री की सूचना मिली थी। मंगलवार की शाम उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बसंतपुर क्षेत्र में उक्त एम्बुलेंस (HP07F-1670) को रोका और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान एम्बुलेंस में मौजूद युवक ज...