आजमगढ़, मई 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली की पुलिस ने सोशल मीडिया पर शिब्ली कॉलेज की छवि धूमिल करने के आरोप में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस को तहरीर दी थी। शिब्ली कॉलेज के प्राचार्य अफसर अली निवासी रहमत नगर ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय की पंजीकृत समिति दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी है। कुछ आसामाजिक तत्वों ने फर्जी ढंग से समिति के नाम से फेसबुक पेज बनाया है। इसके बाद उस पर प्राचार्य, महाविद्यालय के प्रवक्ताओं, महिलाओं के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। आधारहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाकर महाविद्यालय की छवि को धूमिल किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों, कर्मचारियों की छवि खराब करने के साथ ही निजता के अधिकार का हनन किया जा रहा है। प्राचार्य ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की...