जमशेदपुर, अगस्त 25 -- गुरुजी विचार मंच पूर्वी सिंहभूम की ओर से रविवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्मृति को समर्पित था। लगातार हो रही बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सभागार पहुंचे और दोनों नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभा में उनके संघर्षपूर्ण जीवन, समाजसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने लोगों को मंच और उसके उद्देश्य की जानकारी दी और कहा कि शिबू सोरेन और रामदास सोरेन राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ उठाने और समाज उत्थान का जरिया मानते थे। उनकी निष्ठा, सादगी और संघर्षशीलता आ...