जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। मानगो जवाहर नगर स्थित एपीजे कलाम हाईस्कूल में 15 अगस्त को प्रथम शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। अमन वेलफेयर सोसाइटी और एपीजे कलाम हाईस्कूल के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस एक दिवसीय टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी। विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व सम्मान दिया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट गोलकीपर का भी चयन होगा। विजेता ट्रॉफी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर होगी। मौके पर मो. ताहिर हुसैन, शाहिद, रफत आरा, रिजवान और समीर मुर्मू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...