जमशेदपुर, अगस्त 20 -- जमशेदपुर। मानगो रोड नंबर सात में अमन वेलफेयर सोसाइटी व एपीजे कलाम हाई स्कूल द्वारा आयोजित राज्य का पहला शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला काला पत्थर और स्टूडेंट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें काला पत्थर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम की।मैच में बेहतरीन खेल दिखाने पर अमन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एपीजे स्कूल प्रांगण में हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. अफरोज शकील, मो. ताहिर हुसैन, मो. शाहिद, शाहिद अख्तर, नीलम, रफत, आर.के. मिश्रा, सोनाराम तिर्की सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगित...