साहिबगंज, जून 5 -- बोरियो, प्रतिनिधि शिबू सोरेन जन डिग्री कॉलेज में सत्र 2022- 26 के युजी समेस्टर फोर एनईपी आर्टस,कॉमर्स ,साइन्स के 120 छात्र छात्राओं ने परिक्षा दी । प्रभारी प्राचार्य प्रो० नजरूल इस्लाम ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्राचार्य ने कहा कि यूजी सत्र-2025-29 में 1 जून से 24 जून तक एडमिशन जारी हैI कॉलेज में छात्र- छात्राओं के लिए नियमित कक्षा, शौचालय, कंप्यूटराइज स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। इस मौके पर प्रो. विमोला, प्रो. शंकर प्रसाद रमाणी,प्रो. मेरी, प्रो. संगीता, भोला साह, नीतू कुमारी, दिवाकार साह आदि मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...