चाईबासा, अगस्त 6 -- नोवामुंडी,संवाददाता। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को नोवामुंडी कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. विश्वास ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जमीन से जुड़े हुए नेता थे। उनके अथक प्रयासों के कारण ही झारखंड एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। वे जीवनभर आदिवासियों, दलितों और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित थे। इसी तरह से आदिवासी एसोसिएशन भवन में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा देवगम के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी...