रामगढ़, अगस्त 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय मिलन सरहुल पूजा समिति ने रविवार को भुरकुंडा रिवर साइड स्थित केंद्रीय सरना स्थल पर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष दर्शन गंझू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शिबू सोरेन को नमन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष दर्शन गंझू ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत थे। वे नेल्सन मंडेला की तरह आदिवासी, दलित, शोषित, पीड़ित और वंचित वर्गों के मसीहा बनकर हमेशा उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यह उन्हीं की दूरदर्शिता का परिणाम था कि झारखंड एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आ सका। शोकसभा में कई प्रमुख स्थानीय समाजसेवी और समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस...