रांची, अगस्त 25 -- झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र को लेकर झामुमो विधायक दल की बैठक रविवार को मोरहाबादी स्थित पार्टी मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के आवास पर हुई। बैठक में सत्र के शेष कार्यों पर चर्चा की गई और विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का सटीक एवं ठोस जवाब देने की रणनीति तय की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा। यह प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मथुरा महतो ने कहा कि यह सत्र गुरुजी की विरासत और झामुमो की एकजुटता का प्रतीक बनेगा। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सत्ता पक्ष पूरी तैयारी के साथ सदन में जाएगा। विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन को भारत रत्न द...