रांची, अगस्त 25 -- रांची। संवाददाता स्वर्गीय शिबू सोरेन उर्फ दिशोम गुरु को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन ने ऐतिहासिक पहल की घोषणा की है। संगठन 5 से 7 सितंबर तक उनके पैतृक गांव नेमरा से रांची राजभवन तक एक भव्य पैदल मार्च निकालेगा। इसमें केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही 1 सितंबर से दिशोम गुरु की आयु के समान पौधरोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसकी शुरुआत नेमरा में 11 पौधा लगाकर होगी। यह अभियान लगातार विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत निर्माण को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय युवा शक्ति ने कहा कि दिशोम गुरु ने अपने जीवनकाल में समाज सुधार, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे...