जमशेदपुर, अगस्त 7 -- दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज परिवार द्वारा गुरुवार को कॉलेज परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों, एवं विधि छात्र-छात्राओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।शोक सभा में कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दिसोम गुरु शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और अधिकारों के प्रतीक थे। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाई और आदिवासी समाज को संविधान प्रदत्त अधिकार दिलाने के लिए दशकों तक संघर्ष किया।कॉलेज के शिक्षक संजीव कुमार बीरउली कुमार ने कहा कि गुरूजी की जीवनी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार, दर्शन एवं संघर्ष आज भी...