जमशेदपुर, अगस्त 8 -- दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज परिवार की ओर से गुरुवार को कॉलेज परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों, एवं विधि छात्र-छात्राओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। शोकसभा में कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार ने संबोधन में कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और अधिकारों के प्रतीक थे। कॉलेज के शिक्षक संजीव कुमार बीरउली कुमार ने कहा कि गुरुजी की जीवनी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके विचार, दर्शन एवं संघर्ष आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...