जामताड़ा, जुलाई 2 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर बुधवार को जामताड़ा के सुभाष चौक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में विशेष दुआ का आयोजन किया गया। मस्जिद के इमाम मौलाना नजीरूद्दीन की अगुवाई में सामूहिक दुआ कराई गई, जिसमें लोगों ने शिबू सोरेन की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की दुआ की। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड की आत्मा हैं, और राज्य की जनता उनके स्वस्थ होने के लिए चिंतित है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने के लिए अपने-अपने धार...