रांची, अगस्त 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। बापू वाटिका में बुधवार को शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। रिवोल्ट जनमंच के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से आयोजन किया। जनमंच के संयोजक डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि शिबू सोरेन के योगदान को झारखंड कभी भुला नहीं सकता है। उनका संघर्ष सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस बीच राज्य के सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों में दिशोम गुरु का चित्र लगाने की सरकार से मांग की गई। जयशंकर जयपुरियार ने कहा कि शिबू का संघर्ष इतिहास में नया अध्याय लिखने वाला है। मौके पर मनोज गुप्ता, भारत भूषण प्रसाद, टुनटुन, निगा भगत, अभिषेक मिंकू, कर्नल आनंद भूषण, सौरभ अंबष्ठ, मुरारी लाल गुप्ता, अर्जुन मरांडी, राजेंद्र कृष्ण, डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा, सुजाता भगत, मुकेश कंचन, अंतु तिर्की आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...