भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर। झारखंड के सीएम रहे शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शामिल हुए। वे सोरेन के पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं बसंत सोरेन से भेंट कर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा, आदिवासी समाज के उत्थान और सामाजिक न्याय की दिशा में शिबू सोरेन के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को अपार दुख सहने की शक्ति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...