हजारीबाग, अगस्त 5 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि झारखंड के पूर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे। उनसे जुड़ी कई स्मृति आज भी जीवित है। लोग उन पलों को याद कर रहे हैं। जिससे गुरु जी जुड़े हजारीबाग के रहने वाले बुजुर्ग अधिवक्ता शिवकुमार शिबू है। जो उनके परम मित्र थे। शिबू सोरेन की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने दोस्त को यही कह रहे हैं कि वो भी उसे अपने साथ बुला लें। ताकि दोनों मित्र एक साथ मरणोपरांत भी रह सके। यह एक अटूट दोस्ती के वह शब्द है। जिसे सुनकर हर एक व्यक्ति भावुक हो जाएगा। 1972 में जब शिबू सोरेन जरीडीह विधानसभा से चुनाव लड़े थे, तो वे हजारीबाग विधानसभा से, दोनों का चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप था। गुरुजी और हजारीबाग के शिव कुमार शिबू ने एक साथ महाजन जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ा। हजारीबाग जब ...