नई दिल्ली, अगस्त 4 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। यह शोक अवधि 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक लागू रहेगी। इस अवधि में राज्य के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जारी पत्र के अनुसार शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त की सुबह दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में हुआ। उनके सम्मान में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। यह भी पढ़ें- बहुत दुखी हूं, हेमंत सोरेन से बात की है; शिबू सोरेन के निधन पर क्या बोले PM मोदी सरकार के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार ...