जामताड़ा, अगस्त 8 -- शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा काआयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरू शिबु सोरेन के निधन पर गुरूवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव रघु गोस्वामी ने दिशोम गुरू शिबु सोरेन के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। वहीं झामुमो के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों ने शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए रघु गोस्वामी ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ आंदोलनकारी ही नहीं एक जननायक थे।उनके निधन से झारखंड को अपूरणीय क्षति हुई है। इसलिए पूरा झारखंड मर्माहत है। उन्होंने भी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...