कोडरमा, अगस्त 5 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर चंदवारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा शोक सभा का आयोजन कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट कर मौन धारण किया गया। इसके बाद कार्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। शोक सभा में बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा के अलावे प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...