कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोडरमा जिला समिति की ओर से शनिवार को सरना स्थल लखी बागी में दिवंगत नेता शिबू सोरेन की याद में शोक सभा आयोजित की गई। सभा में सर्वसम्मति से मांग की गई कि शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए और कोडरमा जिला मुख्यालय के पास उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने गुरुजी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने अध्यक्षता की और संचालन जिला सचिव पवन माइकल कुजूर ने किया। सभा में केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, संजय पांडे, गंगा प्रसाद यादव, रामेश्वर मुर्मू, इस्लाम अंसारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने शिबू सोरेन के दिखाए रास्ते...