लातेहार, अगस्त 6 -- लातेहार, हिटी। पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों ने शोक सभा का आयोजन किया। बरवाडीह के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को शोक सभा की गई। कांग्रेसियों ने दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रख कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की गई। कांग्रेसी नेताओं ने शिबू सोरेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिबू सोरेन एक ऐसा जननायक नेता थे, जो अपने आप मे एक आंदोलन थे। गरीब - गुरबो के हक की लड़ाई उनके दिलों में शुमार था। आज उन्हें खोकर लोग काफी मर्माहत हैं। उनके जुझारूपन कार्य को कभी भुलाया नही जा सकता है। शोक सभा मे कांग्रेसी युवा नेता विजय बहादुर सिंह, प्रेम सिंह, अनिल सिंह, मो0 नसीम अंसारी, दीपू तिवारी,अजय चन्द्रवंश...