गढ़वा, अगस्त 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ. हिमांशु भूषण जारुहार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। शोकसभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जारुहार ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन एक युग, एक विचार, एक आंदोलन, एक पीढ़ी के साहस, संघर्ष और चेतना का अवसान है। शिबू सोरेन झारखंड की मिट्टी से उपजे वह बीज थे जिन्होंने जल, जंगल, जमीन की रक्षा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। वह आदिवासी अस्मिता के सबसे सशक्त प्रहरी, पीड़ितों की सबसे मुखर आवाज और मजदूरों के लिए अनथक लड़ने वाले सेनानी थे। अब दिशोम गुरु हमारे बीच नही...