भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शिबू सोरेन को आदिवासी समाज का मसीहा और सामाजिक न्याय का योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन आदिवासी अस्मिता की रक्षा और झारखंड के निर्माण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले ही उनकी शिबू सोरेन से मुलाकात हुई थी, इसलिए उनके निधन की खबर बहुत ही दुखद है। अश्विनी चौबे ने हेमंत सोरेन और उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि शिबू सोरेन का योगदान हमेशा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...