कोडरमा, अगस्त 8 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को अशोका होटल, झुमरी तिलैया में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की। सभा की शुरुआत दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा शिबू सोरेन के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा,"बाबा शिबू सोरेन केवल झारखंड राज्य के निर्माता ही नहीं, बल्कि आदिवासी, दलित, पिछड़े और शोषित वर्गों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने झारखंड राज्य को अलग करने के लिए कठोर संघर्ष और आंद...