रांची, जून 29 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की हालत स्थिर है। रविवार को उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार आया है। गुरुजी के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पुत्रवधू गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और छोटे सुपुत्र बसंत सोरेन दिल्ली में ही मौजूद हैं और गुरुजी की देखरेख कर रहे हैं। दूसरी ओर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर रविवार को गिरिडीह के पारसनाथ पर्वत स्थित मरांग बुरु दिशोम मांझी थान में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और पूरे विधि-विधान के साथ बोंगा बुरु का पूजा-पाठ कर गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। राज्य के विभिन्न हिस्सों में गुरुजी के जल्द स...