रांची, जून 26 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और पार्टी के संरक्षक शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है। वह इस समय दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है,जिससे उनके शरीर के बाईं ओर पैरालिसिस हो गया है। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं,लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 81 वर्षीय शिबू सोरेन लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और पिछले एक साल से डायलिसिस पर हैं। इसके अलावा उन्हें मधुमेह है और पूर्व में उनकी हार्ट की बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक न्यूरोलॉजी,कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञों की टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है। इस बीच झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिल्ली जाकर सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन से मुलाकात की। राज्...