नई दिल्ली, अगस्त 2 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। शुक्रवार को पिता की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे। वहां पहुंचते ही खुद डॉक्टरों से जानकारी ली। झारखंड की राजनीति के स्तंभ माने जाने वाले 81 वर्षीय शिबू सोरेन उम्रजनित स्वास्थ्य जटिलताओं के चलते 19 जून से ही दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं। किडनी की पुरानी बीमारी के साथ-साथ उन्हें पिछले दिनों ब्रेन स्ट्रोक भी आया था, जिस कारण उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। सीएम हेमंत सोरेन पिछले कई दिनों से दिल्ली में गुरुजी की देखरेख में थे। झारखंड विधानसभा के मानसून...