गढ़वा, जनवरी 12 -- फोटो चिनिया दो: शिबू सोरेन की जयंती पर गरीबों के बीच कंबल वितरण करते पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव व अन्य चिनिया, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत पाल्हे गांव में जनसेवा का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव की अगुवाई में जरूरतमंद व गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड अध्यक्ष अरविंद ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने हमेशा गरीब, आदिवासी, दलित और वंचित समाज के हक की लड़ाई लड़ी। उनकी जयंती पर सेवा कार्य कर हम उनके विचारों को जमीन पर उतारन...