रांची, अगस्त 4 -- झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में मंगलवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। सरकार से जुड़े एक एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। रांची के कई निजी स्कूलों ने भी मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा,"राजकीय शोक के तहत 5 अगस्त को सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं निलंबित रहेंगी।" राज्य सरकार ने राज्य के सत्तारूढ़ JMM के संस्थापक सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। शिबू सोरेन का आज नई दिल्ली के एक अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार,सरकार ने इस अवधि के दौरान अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। सभी राज्य सरकारी दफ्तर 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे। बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्...