गिरडीह, अगस्त 6 -- जमुआ, प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन अंतिम बार जमुआ प्रखंड के भंडारो स्थित कॉलेज में पूर्व सांसद रीतलाल वर्मा के निधन पर भंडारो आए थे। विदित हो कि वे 15 जनवरी 2004 को अंतिम बार भंडारो आए थे। झामुमो नेता ओमप्रकाश महतो के अनुसार, वर्ष 1980 के दशक में जमुआ स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में शिबू सोरेन अक्सरहा आया जाया करते थे। उस वक्त जमुआ स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में एक माली पीडब्ल्यूडी का बाबूलाल टुडू कर्मचारी था। वह जमुआ डाक बंगला में रहता था। वह मधवा सुखनूडीह गांव का रहने वाला था। वह आदिवासी गांव से ताल्लुकात रखता था। वह गुरुजी से लगाव रखता था। नवडीहा के झारखंड आंदोलनकारी ओमप्रकाश महतो भी गुरु जी के आगमन पर आते जाते रहते थे। अभी ओमप्रकाश महतो को सरकार द्वारा 3500 पेंशन भी मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...