रामगढ़, अगस्त 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म का शनिवार को पांचवां दिन है। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन विधि विधान से अपने पतृक घर नेमरा में पारंपरिक रस्म निभा रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुरूप आज सुबह सीएम ने बाबा को भोजन परोसने की रस्म निभायी। श्राद्धकर्म में समस्त सोरेन परिवार के अलावे उनके अनुयायी में जुटे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पारंपरिक रस्में निभा रहे हैं। स्थानीय मांझी हड़ाम ने बताया कि यह रस्म दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए की जाती है। श्राद्धकर्म के दौरान हर दिन स्थानीय विधि विधान और परंपरा के अनुसार रस्में निभाई जा रही है। इस अवसर पर परिवार और समाज के लोग दिवंगत दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने ...