घाटशिला, अगस्त 4 -- पोटका। विधायक संजीव सरदार ने पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड राज्य के निर्माता शिबु सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। विधायक ने कहा है कि आदरणीय गुरुजी शिबू सोरेन जी के निधन से हम सब स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं। वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और आदिवासी समाज की आवाज़ थे। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और नेतृत्व से परिपूर्ण रहा। गुरुजी का मार्गदर्शन हमें सदैव दिशा दिखाता रहा है। उन्होंने जिस निष्ठा और समर्पण के साथ झामुमो को सींचा, झारखंड के मूलवासी समाज के लिए कार्य किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बना रहेगा। उनका जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं समस्त पोटका विधानसभा क्षेत्र की ओर से आदरणीय गुरुजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। पूरा झामुमो परिवार इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत...