कुशीनगर, दिसम्बर 9 -- कुशीनगर। शहर में जाम न लगे इसके लिए त्रिवेणी चीनी मिल के गन्ना विभाग ने शिफ्टों में क्षेत्र के गन्ना तौल का अनूठा प्रयोग शुरू किया। जाम से हांफ रहे शहर को देखने से तो ऐसा लगता है कि यह प्रयोग भी विफल हो गया। सैकड़ों क्विंटल गन्ना लेकर शहर के रास्ते चीनी मिल को जाने वाले प्रतिबंधित ट्राले जाम के मुख्य कारण बन रहे हैं। लोगों का मानना है कि इन्हें नो इंट्री के समय मे शहर में घुसना प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ताकि जाम से कुछ हद तक राहत मिले। पटरियों को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए। चीनी मिल में पेराई सत्र आरम्भ होने के बाद से ही रामकोला शहर जाम में फंस जाता है। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां तो जैसे तैसे निकलती रहतीं हैं लेकिन इसी बीच अगर कोई ट्राला गन्ना लादकर या गिराकर शहर से गुजरता है तो जाम लगना स्वभाविक हो जाता है...